गाजियाबाद (युग करवट)। कांवड लेकर आ रहे शिवभक्तों की सेवा में विभिन्न संस्थाएं एक सप्ताह से शिविर लगा रही हैं। लेकिन इन भक्तों की सेवा का उत्साह छोटे-छोटे बच्चों में भी दिखाई दिया। मेरठ रोड पर शिव की भक्त वामिका इन कांवडियों की सेवा करती दिखाई दी। यह बच्चे पानी की बोतलें कांवडियों को वितरित कर रहे थे। कांवडियां भी इन बच्चों की सेवा देख उनकी सराहना करते नजर आए और बच्चों को आर्शीवाद भी दिया। बच्चे भी शिवभक्तों की सेवा कर काफी उत्साहित दिखाई। कई परिवार और उनके बच्चे कांवडियों की सेवा करते दिखाई दिए।