गाजियाबाद (युग करवट)। बंथला से चिरौड़ी जाने वाली नहर की पटरी पर हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच कई राउंड़ फायरिंग हुई। इस एकाउंटर के दौरान जहां सकलपुरा निवासी दिपांशु नामक लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया वहीं उसके कई साथी फरार हो गये। मुठभेड़ के बाद कांबिंग करके पुलिस ने घायल बदमाश के कई और साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये घायल लुटेरे व उसके साथियों के पास से लूट की वारदात में प्रयुक्त बाइक व तमंचों के अलावा अन्य वाहन व सामान भी बरामद हुआ। साथ ही दिल्ली एनसीआर में शिक्षिका समेत कई अन्य के साथ हुई लूट की वारदातों के खुलासे की बात भी कमिश्नरेट पुलिस ने कही। इस मुठभेड़ के संदर्भ में डीसीपी रूरल विवेकचंद्र यादव ने बताया कि कुछ समय पूर्व इस गैंग ने महमूदपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका की इमेज कार गन प्वाइंट पर लूट ली थी। श्री यादव ने बताया कि यह गैंग के अपराधी अपने शौक पूरे करने के लिये लूट की वारदातों को अंजाम देने लगे थे।