गाजियाबाद (युग करवट)। शासन ने तीन आईपीएस अधिकारियों के अलावा पांच पीपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। इस क्रम में ४७वीं वाहिनी पीएसी टास्क फोर्स गाजियाबाद की सेनानायक को एसपी पीटीएम मुरादाबाद, एसपी रेलवे अपर्णा गुप्ता को एसपी महोबा और पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह को ४७वीं वाहनी पीएसी टास्क फोर्स का सेनानायक बनाया है। कमिश्नरेट के एसीपी एलआईयू राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ मेरठ, योगेंद्र कुमार डीएसपी एसटीएफ लखनऊ, प्रियांशी पाल को एसीपी एलआईयू गाजियाबाद, प्रशिक्षु डीएसपी देवेश सिह को पुलिस उपाधीक्षक और प्रशिक्षु डीएसपी शेखर सेंगर को गाजीपुर में ही डीएसपी के पद पर तैनात किया है।