नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। स्टांप विभाग में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। शासन ने कल जिले में तैनात 4 सब-रजिस्ट्रार को पॉवर ऑफ अटार्नी मामले में चल रहे खेल के चलते सस्पेंड कर दिया है। उनके स्थान पर पांचों सर्किल में नए सब रजिस्ट्रार की तैनाती की है और उन्हें तत्काल प्रभाव से लखनऊ से गाजियाबाद चार्ज लेने के लिए भेजा गया है। आज सभी सब रजिस्ट्रार अपने कार्यभाल संभाल लेंगे।
एडीएम फाइनेंस विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा चार 4 रजिस्ट्रार को सस्पेंड करने के उपरांत नए अधिकारियों की तैनाती की गई है जिसमें सर्किल-१ में रमेश चंद, सर्किल-२ में कृपाशंकर, सर्किल-३ में सुबोध कुमार रॉय, सर्किल-४ में राजेश कुमार सरोज, सर्किल-५ में रिचा पाण्डेय को तैनात किया गया है, वहीं सर्किल पांच में पहले से ही पद रिक्त चल रहा है।
अब शासन ने पांचों पदों पर नए अधिकारियों को तैनात किया है। बता दें कि शासन ने कल सर्किल-१ के रविन्द्र मेहता, सर्किल-२ के अवनीश कुमार रॉय, सर्किल-३ के सुरेश चंद मौर्य और सर्किल-४ के नवीन कुमार को सस्पेंड कर दिया था। जिले में पॉवर ऑफ अटार्नी को लेकर काफी समय से खेल चल रहा है। जिले में दूसरे राज्यों की भी पॉवर ऑफ अटार्नी की जा रही थी जिसकी जांच एसआईअी की टीम कर रही थी।
गत माह ही एसआईटी की टीम ने तहसील सदर में रजिस्ट्रार ऑफिस के दस्तावेज भी खंगाले थे जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है। इस मामले में एआईजी स्टाम्प पहले से ही लखनऊ मुख्यालय से अटैच चल रहे थे। अब शासन ने एक साथ पांचो सब रजिस्ट्रार को सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई से स्टाम्प विभाग में हडक़म्प मचा हुआ है। आज सभी सब रजिस्ट्रार को अपना चार्ज लेना होगा।