लखनऊ (युग करवट)। उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं जिसमें कई कमिश्नर व डीएम शामिल हैं। शासन और फील्ड में तैनात कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के शुक्रवार को तबादले कर दिए गए। इस क्रम में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा सुधीर एम बोबडे को अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, देवीपाटन मंडल के कमिश्नर महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, योगेश्वर राम मिश्रा को बस्ती से देवीपाटन मंडल का कमिश्नर, कमिश्नर सहारनपुर लोकेश एम को बस्ती कमिश्नर, बहराइच के डीएम दिनेश चंद को डीएम सहारनपुर, मोनिका रानी को डीएम बहराइच और कल्पना अवस्थी को अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा बनाया गया है।