प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। शासन ने एक एडीजी, एक आईजी व एक डीआईजी समेत १६ आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया। इस क्रम में प्रतिक्षारत एडीजी डॉ. जीके गोस्वामी को अपर पुलिस महानिदेशक/निदेशक उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीटï्यूट फॉरेंसिक साइंसेज लखनऊ, आईजी/डीआईजी डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद पूनम श्रीवास्तव को आईजी मेरठ पीटीएस, डीआईजी अपराध शाखा अपराध अनुसंधान विभाग लखनऊ बाबूराम को डीआईजी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, पुलिस अधीक्षक अभिसूचना नित्यानंद राय को एसपी (विधि प्रकोष्ठ) मुख्यालय लखनऊ व पुलिस अधीक्षक रूल्स एवं मैन्यूअल लखनऊ मौ. नेजाम हसन को एसपी पीटीएस मेरठ बनाया है। इसके अलावा एएसपी मेरठ विवेक चंद्र यादव को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट, एएसपी अभिसूचना मुख्यालय प्रीति यादव को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त लखनऊ, एडीसीपी कमिश्नरेट लखनऊ शशांक सिंह को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ, सहायक पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज सरावानन टी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, एएसपी बरेली चंद्रकांत मीणा को एडिशनल सीपी/डीसीपी कमिशनरेट वाराणसी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर सूरज कुमार राय को एडिशनल सीपी/डीसीपी कमिश्नरेट आगरा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर अभिषेक भारती को एडिशनल सीपी/डीसीपी कमिश्नरेट प्रयागराज, एडीसीपी कमिश्नरेट कानपुर नगर मृगांक शेखर पाठक को एडिशनल सीपी/डीसीपी कानपुर नगर, एएसपी आजमगढ़ शक्ति मोहन अवस्थी को एडिशनल सीपी/डीसीपी कमिश्नरेट गौतमबुद्घ नगर, एएसपी मुरादाबाद सागर जैन को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर और डीसीपी कमिश्नरेट आगरा सत्यनारायण प्रजापत को अपर पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर बनाया है।