गाजियाबाद (युग करवट)। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की गणेशपुरी कॉलोनी के ए ब्लाक में हुई एक सनसनीखेज वारदात के दौरान अजय नामक युवक ने अपनी २५ वर्षीय पत्नी पूनम का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारा पति वहां से फरार हो गया। इस वारदात की सूचना मिलते ही घनास्थल पर एसएचओ शालीमार गार्डन फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गये। एसीपी शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य का कहना है कि पूनम नामक महिला की हत्या करने वाले हत्याभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की कई टीम गठित की गई हैं।