प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नवसृजित थाने शालीमार गार्डन को पूरे सिस्टेमेटिक ढंग से संचालित करने के लिये कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन ने यहां पुलिस बल की तैनाती कर दी है। डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र यादव ने इस नये थाने में अभी १५ दरोगा, ३० मुख्य आरक्षी, १५ पुरुष व ११ महिला आरक्षियों की तैनाती की है। डीसीपी ट्रांस हिंडन श्री यादव ने साहिबाबाद थाने में तैनात उप-निरीक्षक योगेश कुमार, सुरेश चंद्र शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, नरेश कुमार, चरण सिंह, संजीव कुमार शर्मा, जयपाल सिंह, भुदेव त्यागी, प्रतीक कुमार, सुरेशपाल सिंह, अनिल कुमार, शाहिद खां, दुलीचंद्र, एएआईयूटी विपिन कुमार व महिला एसआई राखी शर्मा के अलावा ३० मुख्य आरक्षी, १५ पुरुष आरक्षी व ११ महिला आरक्षियों को शालीमार गार्डन थाने में तैनात किया है।