गाजियाबाद (युग करवट)। टिकट को लेकर सबसे ज्यादा मारामारी भारतीय जनता पार्टी में मच रही है। हर कोई जानना चाहता है कि आज शाम को होने वाली कोर कमेटी की बैठक में पैनल की स्थिति क्या होगी। किसका नाम पैनल में जाएगा और किसका रह जाएगा। कोर कमेटी की बैठक में प्रभारी मंत्री असीम अरुण, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, सांसद अनिल अग्रवाल, महानगर प्रभारी अमित वाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, सहसंयोजक संजय कश्यप समेत सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। कोर कमेटी की यह बैठक लाइनपार क्षेत्र में की जाने की संभावना जताई जा रही है। बैठक में मेयर और पार्षदों के पैनल तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही नगर पालिका और परिषद के चेयरमैन और सभासद के लिए भी नाम शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। कोर कमेटी की बैठक को लेकर भाजपा का टिकट चाहने वालों में चिंता बढ़ गई है। इस बैठक में हंगामा होने के आसार इसलिए भी हैं क्योंकि कुछ वार्डों में संगठन कुछ लोगों को टिकट देना नहीं चाहता तो कुछ वार्डों में जनप्रतिनिधियों को कई नामों पर आपत्ति होगी।