नोएडा (युग करवट)। सेक्टर-86 स्थित इलाहाबास गांव में एमएस पब्लिक स्कूल में प्रथम शहीद भगत सिंह कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भाकियू गौतमबुद्वनगर नोएडा एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी रहे। कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान आयोजक कोच राजा रेसर, सूरज बैरागी, सत्ते पीलवन, हरीश पहलवान, आकाश बैरागी, अरुण पिलवान, रजनीश पिलवान, अरुण पीलवान सहित अन्य लोगों ने मुख्य अतिथि का पुष्पमाला और पगड़ी बांधकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि अशोक भाटी ने टूर्नामेंट का फीता काटकर व टीम के आपस में हाथ मिलवा कर शुभारंभ किया। प्रथम स्थान पर इटावा टीम रही। द्वितीय टीम बढ़पूरा और तृतीय जेडी अकैडमी दुजाना रही। इस दौरान सुभाष चौधरी, रविंद्र भगत, सुंदर बाबा, सिंहराज गुर्जर, कृष्ण भाटी, कालूराम भाटी, राजेंद्र भाटी, संजय भाटी, रामवीर हवलदार, मनोज त्यागी, सेलेश बेसोया सहित अन्य उपस्थित रहें।