नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में ग्रीन हाईवे सोसाइटी शालीमार गार्डन में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भूतपूर्व सैनिकों द्वारा पौधारोपण किया गया, शाहिद राजीव सिसोदिया के नाम पर अमृत वाटिका बनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने शहीद राजीव सिसोदिया के पिता शीशपाल सिसोदिया और स्वतंत्रता सेनानी सुभाष नागी को सम्मानित किया। ग्रीन हाईवे समिति के अध्यक्ष सुबोध भड़ाना, राजीव गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डीएन कॉल, भूषण लाल टाग्लू, नारायण देवली, किशोरी प्रसाद देवली, अनिल शर्मा, सुदर्शन रावत, सतीश चंद्र, विष्णु दत्त शर्मा, अनूप मुंशी, प्रवीण सिंह, गंगेश्वर मौर्य, गोविंदन नायर, गौरी शंकर, चंद्रशेखर, विक्रांत, मोहित राणा, कलिंगा राय, हरविंदर सिंह, सुमन, अंजू भंसाला, अनीता राणा, सीमा सिंह, ममता झा, प्रियंका सोलंकी, निशा चौहान, आशा पवार, बीना रावत, लीला कंडारी, रजनी बिष्ट, रजनी नौटियाल, सरिता, अरविंद राणा, जगदीश, योगराज शर्मा, ठाकुर ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिति रही।