सिवान। बिहार के सिवान से दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने ओसामा को 30 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। वहीं कोर्ट के फैसले के बाद ओसामा के समर्थक भडक़ गए और कोर्ट परिसर में हंगामा करने लगे। समर्थक ओसामा को उसके निजी वाहन में बैठाने के लिए अड़े थे।
इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने ओसामा को अपनी गाड़ी में बैठाया।