गाजियाबाद (युग करवट)। तीन से ३१ अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। अभियान की शुरुआत जागरूकता रैली से की गई। घंटाघर रामलीला मैदान में शहर विधायक अतुल गर्ग ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर ने बताया कि ३१ अक्टूबर को संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा जिसमें १६ से ३१ अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा जिसमें घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें बीमार या बुखार से पीडित लोगों की डाटा एकत्र करेगी। रैली पैदल घंटाघर मैदान से शुरू होकर एमएमजी अस्पताल में समाप्त हुई। उसके उपरांत एक-एक वाहन को शहर के सभी वार्डो में जागरूकता के लिए रवाना किया गया। शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए समाप्त हुई। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, अनुज मित्तल, जिला सर्विंलास अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता, एसीएमओ डॉ. चरण सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा, नरेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।