प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। २२ अक्तुब को ड़ासना के पास स्थित अनंर्गत होटल में पिपलैड़ा धौलाना निवासी हापुड़ की हत्या करने वाले उसके कातिल कल्लूगढ़ी निवासी अजहरूदीन को बीती रात हुई मुठभेड़ में वेब सिटी थाने के एसओ अंकित चौहान की टीम ने गोली मार दी। इस मुठभेड़ के दौरान जहां पुलिस ने अजहरूदीन को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया वहीं उसका दाया हाथ जलाल निवासी कल्लूगढ़ी फरार हो गया। घायल अवस्था में पकड़े गये शहजादी उर्फ जोया के कातिल के पास से चोरी की पल्सर बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। यह जानकारी देते हुए एसीपी वेब सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान अजहरूदीन ने कहा कि वह और शहजादी उर्फ जोया प्रेम करते थे। उसने अपनी प्रेमिका के शौक को पूरा करने के लिये न केवल अपनी जमीन तक बेच दी थी बल्कि अधिक पैसे कमाने के लिये वह अपराधी भी बन गया था। जिसके चलते उसे जेल भी जाना पड़ा था। जेल से छूटने के बाद उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका उसे धोखा देकर अगले महीने यानि १४ नवंबर को शारूख नामक युवक से शादी करने जा रही है। इस बात का पता चलते ही उसने शहजादी की हत्या की योजना बना ली। अपनी इस योजना को अमीजामा पहनाने के लिये उसने शहजादी को २० अक्तुबर को घर से शॉपिंग करने के बहाने बुलाया और वो अनंत होटल में रूक गये। एक दिन व रात रहने के बाद उसने शहजादी उर्फ जोया की हत्या कर दी। उसकी हत्या करने के बाद वो अपने साथी जलाल के साथ वहां से चला गया। उधर सूत्रों का कहना है कि जलाल भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। लेकिन पुलिस इसकी पुष्टïी नहीं कर रही थी।