प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कई दिन पूर्व वेब सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत अनंत होटल में पिपलैड़ा थाना धौलाना हापुड़ निवासी शहजादी नामक युवती की हत्या कर दी गई थी। उस समय मृतका के भाई दानिश ने कल्लूगढ़ी निवासी अजहरूदïीन को नामजद करवाते हुए अपनी बहन की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस जांच के दौरान जहां कई और नाम भी प्रकाश में आये थे वहीं पुलिस ने दो-तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी शुरू कर दी थी। लेकिन शहजादी की हत्या के कई दिन बाद भी नामजद अभियुक्त अजहरूदीन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। पुलिस की कई टीम दिन रात अजहरूदीन व उसके अन्य सहयोगियों को दबोचने के लिये उनके मकानों व ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। इसके बावजूद वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। उधर सूत्रों का कहना है कि पेशेवर अपराधी अजहरूदीन कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में है। वहीं पुलिस ने भी उसे व उसके साथियों को कोर्ट में सरेंडर करने से पहले ही उन्हें दबोचने की रणनीति बनाकर कचहरी के आस-पास अपना जाल बिछा दिया है। अब देखना यह है कि शहजादी के हत्यारे पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर करने में सफल हो पाते हैं या फिर पुलिस उन्हें आत्मसमर्पण से पहले ही दबोचने में कामयाब होती है। इस संदर्भ में एसीपी वेब सिटी सलोनी अग्रवाल को कहना है कि पुलिस लगभग युवती के मर्डर के खुलासे की नजदीक पहुंच चुकी है।