प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। ट्रिपल-आर योजना के तहत वसुंधरा जोन के वैशाली सेक्टर -1 में बने सेंटर का आज मेयर सुनीता दयाल ने लोकार्पण किया। इसके अलावा नगर निगम ने सिटी जोन में रेत मंडी के पास गारबेज फैक्ट्री हिंडन विहार में, मोहननगर जोन में राजेन्द्रनगर गैरात, कविनगर जोन में नासिरपुर फाटक होम शल्टर और विजयनगर जोन में अकबरपुर-बहरामपुर ट्रांसफर स्टेशन के पास ट्रिपल-आर सेंटर बनाए गए हैं। इस क्रम में आज सुबह वैशाली सेक्टर एक स्थित बने ट्रिपल आर सेंटर का उद्घाटन नव निर्वाचित मेयर सुनीता दयाल ने किया। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़, हेल्थ अफसर डॉ. मिथिलेश कुमार, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव आदि अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने बताया कि इन सेंटर पर कोई भी ऐसी वस्तु रख सकते हैं जो किसी के अनोपयोगी हो जिससे कोई जरूरतमंद उस वस्तु को यहा से प्राप्त कर सके। इसके लिए कोई भी पैसा का भुगतान सेंटर पर नहीं करना है। इनमें वस्तुओं में कपड़े, बुक आदि हो सकती है। नव निर्वाचित मेयर सुनीता दयाल का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था, जिसे नगर निगम प्रशासन ने आयोजित किया। हालांकि, अभी नव निर्वाचित मेयर ने अभी शपथ ग्रहण नहीं की है।