प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर-निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। अब नगर निगम की नव निर्वाचित मेयर सुनीता दयाल और नव निर्वाचित सभी पार्षदों का शपथ समारोह अगले सप्ताह होने की संभावना है। हालांकि, इस समारोह के लिए तारीख शासन स्तर से तय होगी जिससे सभी नगर निगमों में कार्यकाल एक साथ शुरू हो। दरअसल कई वर्ष पहले नगर निगम के कार्यकाल को लेकर विवाद पैदा हो गया था। विवाद इतना बढ़ा की प्रकरण कोर्ट तक पहुंच गया। इसके बाद ही शासन ने फैसला लिया कि यूपी के सभी नगर निगमों के नए बोर्ड का कार्यकाल एक साथ शुरू करने के लिए तारीख फाइनल की जाने लगी है। इस बार भी यूपी के सभी 17 नगर निगमों में एक दिन में ही शपथ की तारीख यूपी सरकार घोषित कर सकती है। डीएम आरके सिंह का कहना है कि निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आज या कल राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके बाद ही यूपी सरकार की ओर से शपथ समारोह के लिए तारीख घोषित की जाएगी।