प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपीचंद ने संगीन धाराओं में कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि उन पर गोलीबारी की गई।
व्यापारी नेता गोपीचंद ने कोर्ट के माध्यम से कोतवाली में दर्ज करवाई है। पुलिस को दी गई तहरीर में व्यापारी नेता गोपीचंद ने बताया कि साजिश के तहत उनकी हत्या करने की नियत से मनोज, राजन बंसल व नीरज आदि ने उन्हें गोदाम व दुकान दिलवाने के बहाने रमते राम रोड पर बुलाया और फिर उन्होंने उनकी कनपटी पर पिस्टल रखकर गोली चला दी। गनिमत यह रही कि पिस्टल के रखे जाने पर वो नीचे झुक गये और गोली उनकी कनपटी को छूती हुई निकल गई।
उसके बाद आरोपियों ने उनके साथ मारपीट व गाली-ग्लोंच करते हुए उनकी जेव में रखे एक लाख रुपये भी निकाल लिये। वहीं आज इस घटना को लेकर आज दूसरे पक्ष की ओर से डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा गया। कारोबारी मनोज बंसल, राजन बंसल, नीरज बंसल और नीरज बंसल कई व्यापारी नेताओं के साथ डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल से मिले। इस मौके पर इन लोगों ने बताया कि उनके मामा गोपीचंद्र जो व्यापारी नेता भी है, न केवल उनसे रंजिश रखते हैं बल्कि उनकी संपत्ति भी डकारना चाहते हैं। इस साजिश के तहत उनके मामा गोपीचंद ने उन्हें फंसाने और उनकी छवि को धुमिल करने के लिये उन्होंने कोर्ट में झूंटे साक्ष्य प्रस्तूत करके उन पर फर्जी मुकदमा करवा दिया।