गाजियाबाद (युग करवट)। किराना मंडी गाजियाबाद के व्यापारियों ने आज धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया। भगवान गणेश का विधिवत पूजन किया गया व उन्हें भोग लगाया गया। इसके उपरांत किराना मंडी में भंडारे का वितरण किया गया। इस अवसर पर कमेटी प्रधान संजय गर्ग, अंकित गर्ग, मंत्री अशोक शर्मा, सुशील चौहान, अर्पित गर्ग, अंकुर जैन, अनूप गर्ग आदि मौजूद रहे।