गाजियाबाद (युग करवट)। देर रात लिंक रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास आनंद विहार से मोहननगर की ओर आने वाली रोड पर मिलन वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी शालीमार हाउंसिंग कॉम्लैक्स सोसायटी शालीमार गार्डन का शव पड़ा मिला।
इस घटना की सूचना मिलते ही जहां लिंक रोड थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर २५ वर्षीय मिलन वर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर उसकी मौत की गुत्थी सुलझाने के प्रयास शुरू कर दिये, वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। ऐलीगेंट होटल में कुक का काम करने मिलन वर्मा की मौत किन परिस्थितियों में हुई जब इस संदर्भ में एसीपी साहिबाबाद पूनम मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बीती रात लगभग दो बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली थी कि वैशाली मेट्रो के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। उक्त घटना की सूचना के बाद जब पुलिस ने जांच की तो प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि मिलन वर्मा जब अपनी ड्यूटी पूरी करके होटल से घर लौट रहा था तो आनंद विहार-मोहननगर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।