गाजियाबाद (युग करवट)। वैलेंटाइन डे के मौके पर कोई अप्रिय घटना ना घटे, कोई अराजक तत्व शांति भग ना कर पाये और हुड़दंग ना हो इन सब बिन्दुओं को दुष्टिïगत रखते हुए कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से अलर्ट की पोजीशन में दिखाई दी। इस क्रम में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव व एसएचओ अमित सिंह काकरान ने पैदल भ्रमण किया और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी लेने के अलावा बैंक, एटीएम व मॉल्स के अलावा आरडीसी में स्थित होटल/रेस्टोरेंट व कैफे हाउस को भी चेक किया। इस दौरान एसीपी ने दुपहिया व चारपहिया वाहन चलाने वाले नाबालिगों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की।