गाजियाबाद (युग करवट)। वेब सिटी बिल्डर अब अपनी योजना के लिए जमीन लेने के लिए जिला प्रशासन से मदद लेने जा रहा है। इस संबंध में वेब सिटी की ओर से एक पत्र भी जिला प्रशासन को भेजा गया है। एडीएफ भू अर्जन श्याम अवध चौहान ने इसकी पुष्टिï की है। माना जा रहा है कि बिल्डर अब अपने प्रोजेक्ट को पूरा कर सकेगा। दरअसल बिल्डर द्वारा वेब सिटी में जीडीए से पास ले-आउट के हिसाब से विकास कार्य कराया जा रहा है। मगर कई ऐसे एरिया है जहां कुछ किसान अपनी जमीन बिल्डर को नहीं दे रहे है।
इस कारण कई जगह सडक़ निर्माण बाधित है तो कई जगह वहां सडक़ बनाने में परेशानी पैदा हो रही है। इन सब को देखते हुए अब बिल्डर की ओर से इस मामले में प्रशासन से मदद मांगी जा रही है।
जिला प्रशासन भी इस मामले में काफी सावधानी से कार्य कर रहा है। पहले प्रशासन सर्वे कराएगा। सर्वे में देखेगा कि क्या बिल्डर की ओर से जो बात कहीं जा रही है कि उनके कुछ प्रोजेक्ट की जमीन बीच में बाधित है। उसकी जांच कराएगा। इसके बाद ही भू अर्जन विभाग इस मामले मेंं अगली कार्रवाई शुरू करेगा।