मौके पर पता चला हार्ट अटैक पड़ा था बुजुर्ग को
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। विजयनगर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर मौहल्ले में रहने वाले दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक वृद्घ की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस सूचना के मिलते ही विजयनगर थाना पुलिस बताये गये स्थान की और दौड़ पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि वहां पर कोई हिंसक घटना नहीं हुई थी। जिस वृद्घ की मौत हुई उसकी वजह हार्ट अटैक का आना रहा। पुलिस के मुताबिक मरने वाले वृद्घ का नाम बिजेंद्र निवासी कैलाशनगर है। वो दिल के मरीज थे और उनका उपचार दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। इस संदर्भ में एसीपी कोतवाली निमिष दशरथ पाटिल का कहना है कि यूं तो मृतक के परिजन ना तो पोस्टमार्टम और ना कोई कार्रवाई करवाना चाहते हैं। लेकिन पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल पर करेगी।