गाजियाबाद (युग करवट)। गाजियाबाद से सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. वीके सिंह ने आज सुबह सवा नौ बजे के बाद शिलर इंस्टीटï्यूट कक्ष नंबर दो बनाये गये बूथ संख्या-१०८८ में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया।
इस मौके पर उनकी पत्नी भारती सिंह ने भी वोट डाला। वोट डालने के बाद पत्रकारों के सवालों के उत्तर देते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिये ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनता से मिल रहे स्नेह को देखकर ये कहा जा सकता है कि इस बार उत्तर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। उधर, जब पत्रकारों ने उनसें यह पूछा कि गाजियाबाद में साफ-सफाई की समस्या को विपक्षियों ने मुख्य मुदï्दा बनाया हुआ है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस सवाल पर ही हैरानी हो रही है कि जिस नगर निगम को सफाई व स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान मिला हो वहां गंदगी कैसे हो सकती है। श्री सिंह से जब ये पूछा गया कि कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने या फिर अन्य कारणों से मतदान प्रकिया लेट शुरू हुई है, तो इस सवाल के उत्तर में उन्होंने सिर्फ यह कहा कि ‘पता नहीं।’ लोनी नगर पालिका सहित कई मतदानकेंद्रों पर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों से लेकर लोनी विधायक व बसपा प्रत्याशी के बीच हॉट-टॉक हुई, इस सवाल का जवाब में भी उन्होंने ‘पता नहीं’ं ही कहा। इस मौके पर श्री सिंह ने जनपदवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक मतदान करें।