प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निकाय चुनाव में टिकट के बटवारे में बीजेपी की छवि का भी बंटाधर हो गयाद है। पहली बार बीजेपी के कार्यकर्ताओं में इतना आक्रोश है कि उनमें लात-घूसें चलने की नौबत तक आ गई। यह सब सांसद वीके सिंह की बेटी और कई बीजेपी नेताओं के सामने हुआ। इसके बाद भी बीजेपी में कई कार्यकर्ता खुलकर बगावत कर रहे हैंै और वे अपनी ही पार्टी के नेताओंके प्रति गलत बयानी कर रहे है। ऐसे नेताओ को जवाब देने के लिए अब पूर्व मेयर अशु वर्मा सामने आए हैं। उन्होंने फेसबुक के जरिए केन्द्रीय मंत्री व सांसद वीके सिंह पर गलत टिप्पणी करने वालों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा विीके सिंह सांसद व मंत्री बनने से पहले जाबांज कमांडो व देश के थल सेना अध्यक्ष भी रहे हैं। उन पर या उनके परिवार पर टिप्पणी करने वाले मर्यादा नहीं भूले। बता दें कि पूर्व मेयर अशु वर्मा बीजेपी में लंबे समय से हैं। उन्हों भी शायद सांसद वीके सिंह पर की गई गलत बयानी से दुख पहुंचा है। पूर्व मेयर अशु वर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता हैं जो केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह के साथ खड़े हैं।