गाजियाबाद (युग करवट)। सांसद एवं केंद्रीय सडक़ परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री वीके सिंह कलेक्ट्रेट के रानी दुर्गावती सभागार में आयोजित सहकार से समृद्धि कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के माध्यम से बैंक से समृद्ध बहुउद्देश्य प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक महा सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वीके सिंह ने कहा कि सहकारिता पर आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास मॉडल को अपनाकर प्रदेश में मुख्यमंत्री के सहकार से समृद्धि के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प को पूर्ण करने में सहकारिता आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर में उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में सहकारिता का योगदान है। इस कार्यक्रम में विधायक अजीतपाल त्यागी, मंजु सिवाच, नंदकिशोर, सहकारी समिति के चेयरमैन कृष्णवीर सिंह, जिलाधिकारी राकेश सिंह मौजूद रहे।