गाजियाबाद (युग करवट)। केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने लोहिया नगर के हिन्दी भवन में आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित किए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वीके सिंह ने कहा कि सरकार की योजना है कि स्वास्थ्य विभाग का हर वर्कर तकनीकी क्षमताओं से लैस हो जिससे सरकारी योजनाओं की सही जानकारी उन तक पहुंचे और वे आमजन तक उन्हें पहुंचाएं। उन्होंने आशाओं से कहा कि स्मार्ट फोन योजना का सही इस्तेमाल अपने कार्य के लिए करें। समय से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी सरकार को मिलती रहेगी। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने कहा कि आशा स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं। मरीजों तक उनकी सीधी पहुंच हैं। मरीजों को घर से लाकर उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने का काम आशाएं बाखूबी कर रही हैं। पहले विभागीय योजनाओं को जानने के लिए उन्हें कार्यालय आना पड़ता था, लेकिन अब वे जहां मौजूद होंगी वहीं योजनाओं की जानकारी लेने के साथ ही हर दिन का ब्यौरा भी आसानी से अपलोड कर सकेंगी जिससे उनका पेपर वर्क भी काफी कम होगा। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने १६० आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन डीएमओ डॉ. जीके मिश्रा ने किया। इस दौरान जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता और डीटीओ डॉ. डीएम सक्सेना आदि मौजूद रहे।