नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। विद्यावती मुकुंदलाल महाविद्यालय में मेंटरिंग एवं काउंसलिंग सेल के माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण के बाद एक कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। साथ ही कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन भी किया गया। मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के रीजनल डायरेक्टर देवेन्द्र सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर शालिनी चौहान ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र पत्र वितरित किए। इस दौरान बीए, बीकॉम, बीसीए की छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रोजेक्ट मैनेजर शालिनी चौहान, सहादब, हेमलता, दीपिका द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में ८४ छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके उपरांत कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कपंनियों द्वारा छात्राओं का साक्षात्कार किया गया। कॉलेज प्राचार्या प्रो. शिखा सिंह ने छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं। प्रकोष्ठ प्रभारी व संयोजिक डॉ. उमा जोशी ने प्रशिक्षण देने वाली कंपनी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संयोजिका डॉ. उमा जोशी, सहसंयोजिका डॉ. अल्पना मोहन, डॉ. शालिनी सिंह, प्रिंसी जैन, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. अंजलि सिंह आदि मौजूद रहीं।