नोएडा (युग करवट)। थाना बिसरख क्षेत्र के एक सोसाइटी में रहने वाले विस्तारा एयरलाइंस में मैनेजर के रूप में काम करने वाले व्यक्ति ने अपनी कार में जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह को सूचना प्राप्त हुई कि निशांत उम्र (32 वर्ष) पुत्र चंद्रमोहन ने अपनी कार में जहरीला पदार्थ खा लिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि मृतक विस्तारा एयरलाइंस में मैनेजर के रूप में काम करते थे, तथा वह ग्रेटर नोएडा के ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में रहते थे।