नोएडा (युग करवट ) अंडर-19 टी-20 महिला विश्व कप विजेता भारतीय टीम की सदस्य पार्शवी चोपड़ा का आज दोपहर को गौतमबुद्धनगर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। उनके पिता गौरव चोपड़ा ने बताया कि परी चौक पर पार्शवी का शहर के लोगों ने स्वागत किया। वहां से शहर में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। मालूम हो कि ग्रेटर नोएडा के प्लूमेरिया एस्टेट गार्डन सोसायटी में रहने वाली पार्शवी चोपड़ा अंडर-19 टी-20 महिला विश्व कप में विजेता भारतीय टीम की सदस्य रही और उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और 6 मैचों में 11 विकेट चटकाए।