गाजियाबाद (युग करवट)। विश्व क्षय रोग दिवस पर कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीआईएसएफ गेट से जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. डीएम सक्सेना ने बताया कि देश को २०२५ तक टीबी से मुक्त कराने का लक्ष्य केन्द्र का है। इसे लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में कल रैली निकाल कर लोगों को टीबी रोग व उसके निदान की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा घर-घर जाकर टीबी रोगी खोजे जाएंगे। जिले में वर्ष २०१८ के मुकाबले २०२३ तक टीबी के मामलों में कमी देखी गई है। इस वर्ष अब तक पब्लिक सेक्टर में २५३८ और प्राइवेट सेक्टर में ९६६ मरीज चिन्हित किए गए हैं। जिले में जहां वर्ष २०२२ में ७१८० टीबी मरीजों को गोद लिया गया है, वहीं २०२३ में अब तक २१२२ मरीजों को गोद लिया जा चुका है। गोद लिए गए मरीजों को हर माह पुष्टïाहार गोद लेने वाली संस्थाओं द्वारा वितरित किया जाता है जिससे वे टीबी रोग से लड़ सके।
कल से विशेष अभियान भी चलाया गया जिसमें टीबी जांच के लिए टीमें डोर टू डोर जाएंगी। सबसे पहले रैली निकाली जाएगी जिसको हरी झंडी दिखाकर साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा रवाना करेंगे। इसके अलावा २५ मार्च को टीबी जागरूकता के लिए पीएचसी भोजपुर व फरीदनगर में मैजिक शो का आयोजन किया गया। आज रोटरी क्लब द्वारा २५० टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पुष्टïाहार वितरित किया। टीबी अस्पताल मे भी टीबी रोगियों को पुष्टïाहार किट भी प्रदान की गई। इस अवसर पर संजय यादव, योगेन्द्र आदि मौजूद रहे।