गाजियाबाद (युग करवट)। सिहानी गेट थाने के एसएचओ नरेश शर्मा की टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद एक ऐसे गैंग के तीन चोरों व उनके सहयोगी सुनार को गिरप्तार कर लिया, पुलिस के हत्थे चढऩे वाले गैंग का लीडर चांद मौहम्मद है। उसकी विशेषता यह है कि वह जहां साईकिल से रैकी करके टारगेट यानि बंद पड़े मकान या दुकान को चुनता है वहीं वह अपने साथियों के साथ रात में चोरी ना करके दिन के समय चोरी करता है। चोरी करने के बाद इस गैंग के बदमाश अपने सहयोगी सुनार मेवाराम को सोने चांदी के जेवरात बेचकर दूसरे सूबे की और निकल जाते हैं। उसके बाद वहां भी चोरी की वारदात को अंजाम देकर तीसरे प्रदेश के लिये निकल जाते है। गैंग लीडर सहित इसके कई साथी इससे पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों के नाम कामिल, चांद मौहम्मद व नुरूदï्दीन हैं। २८ अगस्त को इस गैंग ने अशोक नगर में रहने वाले कारोबारी के यहां लाखों की चोरी की थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से उस चोरी से संबंधित ५० हजार से अधिक नगदी, लाखों के जेवरात व कीमती सामान के अलावा एक तमंचा व दो चाकू बरामद किये हैं।