नोएडा (युग करवट)। थाना फेस-वन क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर हुए दो सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। थाना फेस -वन की प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि डीएनडी पुल पर बीती रात को हुए एक सडक़ हादसे में पैदल जा रहे एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया और आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-6 के पास बीती रात को बाइक सवार दो युवक आपस में टकरा गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में मनीष उर्फ मन्ना (25 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।