नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के विभिन्न जगहों से दो किशोरिया लापता हो गई हैं। थाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 12 वर्षीय बेटी स्कूल में पढऩे गई थी, लेकिन वह लौटकर घर नहीं आई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 45 के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी को विकास नमाज युवक अगवा कर ले गया है। उन्होंने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।