नोएडा (युग करवट)। विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने तीन मोटरसाइकिल चोरी कर ली। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अर्पित नामक युवक ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने हैबतपुर गांव के पास से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि विजय चौहान ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह भंगेल गांव में किसी काम से गए थे वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक संदीप चौधरी ने बताया कि कमल राय पुत्र राजदेव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-104 में रहते हैं। वह 25 अक्टूबर को बरौला गांव के पास लगने वाले बुध बाजार में सब्जी खरीदने आए थे। वहीं से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।