नोएडा (युगकरवट)। नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव मे रहने दुकानदार साजीम (21 वर्ष) निवासी जनपद खगडिय़ा बिहार ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि बीती रात को थाना सेक्टर 49 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 51 के ग्रीन बेल्ट में एक युवक का शव पेड़ की डाल से लटका हुआ है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कि तो पता चला कि मृतक का नाम मनोज (24 वर्ष) है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक शराब के नशे का आदी था। कल शाम को वह शराब पीकर घर आया तथा अपनी मां और बहन के साथ उसने शराब के नशे में मारपीट की। मां ने भी उसे बेल्ट से पीटा। इसके बाद वह घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद उसने सेक्टर 51 की ग्रीन बेल्ट में जाकर बिजली की तार से पेड़ की डाल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाला हरिशंकर 22 वर्ष पुत्र प्रेमचंद शर्मा नामक युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर बीती रात को पंखे से फंदा लगा लिया। उसके परिजनों ने गंभीर हालत में उसको भारद्वाज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टर ने से मृत घोषित कर दिया।