नोएडा (युग करवट)। जनपद के विभिन्न जगहों पर आज चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत के 40वें दिन चेहल्लुम मनाया जाता है। जनपद के दादरी, जेवर, जारचा सहित विभिन्न क्षेत्रों में चेहल्लुम का जुलूस निकला गया। इस दौरान पुलिस की भारी व्यवस्था थी कई। जगह पुलिस ने कई जगह यातायात को डायवर्ट किया गया। दोपहर से शुरू हुआ जुलूस शाम को खत्म होगा।