पूनम ढि़ल्लो और मंदाकिनी होंगी मेले में शामिल
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। विभावरी हाउस वाइफ एसोसिएशन द्वारा हर साल की इस बार भी विभावरी तीज मेले का आयोजन किया जा रहा है। तीज मेले का आयोजन २२ व २३ जुलाई को श्रीनाथजी बैंक्वेट हॉल में किया जाएगा। प्रेसवार्ता में एसोसिएशन की चेयरपर्सन पिंकी मंगल ने बताया कि तीज मेले में इस बार भी बालीवुड अदाकारा अपनी उपस्थिति से ग्लैमर का तडका लगाएंगी। मेले का शुभारंभ बालीवुड दिवा पूनम ढिल्लन द्वारा किया जाएगा तो वहीं समापन अवसर पर अभिनेत्री मंदाकिनी शिरकत करेंगीं। पिंकी मंगल ने बताया कि पहली बार मेले में 22 ऐसी महिला एन्टरप्रेन्योर अपने स्टॉल लगाएंगी जो अपने हाथों से उत्पाद तैयार करती हैं। इनमें कुशन कवर, पर्स, साबुन, फेस क्रीम, राखी,हैंडीक्राफ्ट का सामानों का स्टॉल होगा। इतना ही नहीं दो दिवसीय तीज मेले में दूसरे दिन यानि 23 जुलाई को दिल्ली के चांदनी चौक के फत्ते की कचौड़ी का विशेष स्टॉल लगवाया जाएगा। महिला एन्टरप्रेन्योर को प्रोत्साहित करने के लिए अधिकतर स्टॉल ऐसे होंगे जो खुद महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों के होंगे। मेले में करीब 90 स्टॉल होंगे। इसके अलावा अलग से फूड स्टॉल भी होगा जिसमें विभिन्न व्यंजनों का चटकारा मेले में आने वालों को मिल सकेगा।
एसोसिएशन की अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि मेले में तीज और राखी पर्व से सम्बंधित उत्पादों की बिक्री की जाएगी जिसमें डिजाइनर ड्रेस, आर्टिफिशयल ज्वैलरी, तीज का सिंदारा, हैंडमेंड राखियां, घरों की सजावट का सामान उपलब्ध होगा। एसोसिएशन का यह 26वां मेला होगा। मेले में महेंदी का भी विशेष स्टॉल होगा। मेले का प्रबंधन वन्डर्स इवेन्ट्स सोलूशन द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर रितु गोयल, रीना, संगीता गोयल, प्रीति कश्यप, अनीता जैन, रचना जैन, कविता गुप्ता, अनिता गुप्ता आदि मौजूद रहीं।