गाजियाबाद (युग करवट)। कमिश्नरेट सिस्टम और जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिये स्थापित किये गये नवसृजित शालीमार गार्डन थाने में विधिवत रूप से विधिक कार्य होने शुरू हो गये। सूत्रों के अनुसार इस थाने के प्रारंभ होने के शुरुआती २४ घंटों में जहां सात मुकदमे दर्ज हुए वहीं पहली रिपोर्ट डीएलएफ में हुए झगड़े/बलवे की हुई। वहीं दूसरी ओर इस थाने की पुलिस ने अमन उर्फ बंदर निवासी पसौंड़ा व दानिश निवासर सोनिया विहार खजूरी दिल्ली नामक दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करके गुडवर्क का भी श्रीगणेश कर दिया। इस गुडवर्क के संदर्भ में एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर लुटेरे हैं।