ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के माध्यम से मंगल दलों को खेल सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत मारहरा में आयोजित कार्यक्रम में जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा के अनुरूप जनपद में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री युवक एवं महिला मंगल दलों को ग्राम पंचायत मारहरा विकासखंड जेवर में विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के द्वारा वितरित की गई। इस अवसर पर मुन्नी देवी पहाडिय़ा, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव सहित अन्य मौजूद रहे।