नोएडा (युग करवट)। नोएडा की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ विधायक पकंज सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारी के साथ सेक्टर-26 स्थित कार्यालय पर बैठक की। बैठक में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर, एसई व एसडीओ, शहर की समाजसेवी संस्था डीडीरडब्ल्यूए, फोनरवा, एनईए, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में नोएडा शहर में व्याप्त बिजली से सबंधित समस्याओं के साथ नोएडा में बिजली को नो कट जोन बनाने सहित अन्य समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में डीडी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन के अलावा आरडब्ल्यूए सेक्टर-53 के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सेक्टर-56 के अध्यक्ष संजय मावी, सेक्टर-49 के अध्यक्ष विजय भाटी, सेक्टर-100 से पवन यादव, सेक्टर-11 से अशोक शर्मा सहित अन्य मौजूद रहें।