नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था सम्बंधी जांच समिति सभापति डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त के नेत्रत्व चार सदस्यीय टीम गाजियाबाद पहुंची। डीएम आरके सिंह ने बुके देकर समिति सदस्यों का स्वागत किया। समिति में सदस्य एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, एमएलसी दिनेश कुमार गोयल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, उप सचिव पीएन द्विवेदी, अनुसचिव संजय मल्होत्रा, समीक्षा अधिकारी मनोज साहनी शामिल रहे। समिति ने इसके उपरांत जिले में विद्युत समस्याओं को लेकर वार्ता की। समिति ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से जिले में आबादी के हिसाब से विद्युत आपूर्ति की स्थिति, विद्युत उपभोक्ता लोड के अनुरूप ट्रांसफार्मरों की स्थिति, रखरखाव, मीटरों को दिए गए एरिया, विभागीय भ्रष्टïाचार व अन्य प्रकरणों में सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच, क्षेत्रीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कब और कहां-कहां किया गया, ट्रांसफार्मर पर लगाए गए मीटर से उपभोग होने वाले पावर का उपयोग से प्राप्त राजस्व, पोलों पर फैली केबिल से होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए कार्य योजना, लाइन लॉस रोकने के लिए योजना, शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में एक वर्ष में कितने ट्रांसफार्मर जले, उनकी मरम्मत पर कितना व्यय हुआ। बैठक में डीएम आरके सिंह, सीडीओ अभिनव गोपाल, मुख्य अभियंता नीरज स्वरूप, अधीक्षण अभियंता आरके आर्या सहित गाजियाबाद और हापुड जिले के एक्सईन मौजूद रहे।