लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस का नया पैंतरा
रोहित शर्मा
गाजियाबाद (युग करवट)। संविधान बचाओ संकल्प सभाओं में उमड़ रही कांग्रेसियों की भीड़ से पार्टी का प्रदेश हाईकमान उत्साहित है। इसी क्रम में कांग्रेस का प्रदेश हाईकमान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नया पैंतरा आममाने की तैयारियों में जुटा है।
प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा सीटों पर 100 खाटी कांग्रेसियों की टीम तैयार करेंगे। ये कांग्रेसी ‘गुरु’ कहलाएंगे और अपने क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव की जमीनी तैयारी को अमली जामा पहनाएंगे। यूपी के हर विधानसभा क्षेत्र से सलेक्ट किए गए इन कांग्रेसियों को पार्टी बाकायदा प्रदेश मुख्यालय में बुलाकर इन्हें ट्रेनिंग देगी। पार्टी को उम्मीद है कि ये ‘विधानसभा गुरु’ लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी की नैया को पार लगा देंगे। दरअसल, कांगे्रस का उत्तर प्रदेश हाईकमान जानता है कि यहां जीत दर्ज किए बगैर देश की सत्ता की कल्पना करना बेनामी है। प्रदेश की 80 लोकसभा सीट हर आम चुनाव में देश की सत्ता की चाबी जिस राजनीतिक दल को सौंपती हैं, उसी पार्टी का प्रधानमंत्री बनना भी तय हो जाता है। पार्टी जानती है कि उत्तर प्रदेश में काम करने के लिए वक्त अब कम ही बचा है।
ऐसे में विधानसभाओं के जरिए लोकसभा सीट को जीतने की तैयारी पार्टी में हो रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दकी ने संकेत दिए हैं कि उत्तर प्रदेश की हर विधानसभा में पार्टी 100 कांग्रेसियों की एक टीम का चुनाव करेगी। टीम में उन कांग्रेसियों को लिया जाएगा जो पार्टी के प्रति पूरी तरह से समर्पित एवं कर्मठ हों। टीम में शामिल कांग्रेसी ऐसे हों जो महीने में कम से कम 25 दिन पार्टी के लिए दे सकें। दिन में 20 घंटे पार्टी के लिए काम कर सकें। ट्रेनिंग के बाद इन्हें विधानसभा क्षेत्रवार चुनाव की तैयारियों में लगा दिया जाएगा।गत दिनों कांग्रेस ने लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों की बैठक बुलाई थी। प्रत्याशियों से मिली फीडबैक के हिसाब से यह फार्मूला तैयार किया गया है। पार्टी के सूत्रों की माने तो कांग्रेस इस योजना को जल्द ही अमली जामा भी पहनाने जा रही है। जल्द ही हाईकमान के निर्देश पर विधानसभाओं क्षेत्रों से 100 गुरुओं का चयन करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
25 कांग्रेसी नहीं जुटा पाया संगठन कैसे होगा 100 गुरुओं का चयन
गाजियबाद (युग करवट)। जून में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी एवं प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दकी ने गाजियाबाद जनपद का दौरा किया था। उन दौरान प्रदेश एवं प्रांतीय अध्यक्ष शहीद नगर एवं नंदग्राम में दलित और मुस्लिम समाज के लोगों के बीच बैठक करने पहुंचे थे। गाजियाबाद आगमन के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने संगठन के अध्यक्षों को निर्देश दिए थे कि वे अपनी विधानसभाओं में 25-25 कांग्रेसियों की टीम खड़ी करें। उस टीम को भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ही देखा जा रहा था। बड़ा सवाल है कि जब संगठन की बागड़ोर संभालने वाले नेता विधानसभा क्षेत्रों में 25 नेताओं की टीम नहीं खड़ पाए तो ‘100 विधानसभा गुरु’ तैयार करने का लक्ष्य किसे सौंपा जाएगा? कौन वो कांग्रेसी होंगे जो इस टीम को खड़ा करने के काम को अमली जामा पहनाएंगे?