नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। शहर की विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर विधायक व पूर्व मंत्री अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले ने जिला विद्युत समिति की बैठक में सुझाव रखे। जिला सभागार में जिले में रिवैम्प योजना को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह की अध्यक्षता में विद्युत समिति की एक बैठक आयोजित की गई थी।
इस दौरान बैठक में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले ने बताया कि वार्ड-२ राहुल विहार प्रथम के रास्ते के अन्दर से हाईटेंशन लाइन पोल नम्बर-२० एनएच-९ के फुटपाथ पर लगना था, लेकिन अब उसको कॉलोनी की सर्विस रोड पर जबरदस्ती लगाया जा रहा है। जबाकि, कॉलोनीवासी व स्थानीय पार्षद इससे फुटपाथ पर ही लगवाना चाहते हैं। ट्रांसफार्मर के स्थानान्तरण का जो खर्चा बनाया गया है उस पर विभाग ने जीएसटी पर जीएसटी लगाया है, सही स्टीमेंट बनाकर देने की बात कही जिससे विधायक निधि से उसकी धनराशि जारी कराई जा सके।
विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि बहरामपुरम जो ट्रांसफार्मर लगे हैं व सडक़ बनने से नीचे हो गए हैं उन्हें ऊपर कराया जाए जिससे बरसात के समय लोगों को परेशानियां न हो। राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले ने कहा कि जो भी पत्र उनके द्वारा भेजे जाते हैं विद्युत विभाग के अधिकारी उसका जवाब तक नहीं देते। उन्होंने कहा कि बिजली का लाइन लॉस इस्लामनगर, कैला भट्टा में होता है, वहां बिजली के तारों को बदलवाया जाए। साथ ही जिले में जहां भी होली जलती है और उसके ऊपर तार आ जाते हैं, इसकी व्यवस्था कराई जाए जिससे तार जलने से बच सके। साथ ही दिल्ली गेट के अन्दर वोल्टेज बहुत कम आती है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली गेट में ट्रांसफार्मर लगाए जाएं और जो भी लगे हैं उन्हें उच्च स्तर का किया जाए जिससे यह समस्या समाप्त हो सके। इस दौरान उन्होंने वार्ड-३३ नसरतपुरा में छह महीने से खम्बे लगे हैं, लेकिन तार अब तक नहीं लगे, इसका मामला भी उठाया। चारों गेट के अन्दर पुराने तार होने के कारण तार लटक जाते हैं जिससे लाइन लॉस बहुत होता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि डूंडाहेड़ा में एक बिजलीघर बनना चाहिए जिससे वहां समस्या समाप्त हो सके।
साथ ही ताज हाइवे से लेकर बहरामपुर के कट तक ५ से ७ ट्रांसफार्मर लगे हैं उनको रास्ते से हटाया जाए जिससे रास्ता सुगम रहे। इसके अलावा पंचवटी में हाईटेंशन बिजली के तारे बदलने चाहिए जो घरों के ऊपर से जा रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि ने वार्ड-१४ प्रताप विहार, पी ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति के लिए लगे तारों को बदलने, जर्जर हो चुकी एलटी लाइन के ८०० मीटर तारों को बदलने का सुझाव दिया जिससे जिले के लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सके।