नोएडा (युग करवट)। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के जेपी अमन सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके बेटे से संपर्क कर उसको विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख 36 हजार 559 रुपये की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पीडि़ता अंजू धीर की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।