गाजियाबाद (युग करवट)। शहर में अनुबंध के हिसाब से होर्डिंग लगे हैं या नहीं इसको लेकर अब शासन की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में नगर विकास विभाग की ओर से एक निर्देश नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के पास पहुंच गया है जिसकी की पुष्टïी नगर आयुक्त ने की है। बीजेपी के निवर्तमान पार्षद हिमांशु मित्तल की ओर से इस संबंध में पूर्व में एक पत्र शाासन को लिखा गया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि नगर निगम ने 24/7 मीडिया प्राइवेट लि. कंपनी ने अनुबंध से अधिक एरिया में होर्डिंग लगाए हुए हैं। जांच अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव को दी गई है। आरोप है कि कंपनी को नगर निगम ने 15 हजार वर्ग मीटर के एरिया में होर्डिंग लगाकर विज्ञापन करने का ठेका दिया था। कंपनी पर आरोप है कि गाजियाबाद में अनुबंध से अधिक करीब 23 हजार वर्ग मीटर एरिया में कंपनी विज्ञापन कर रही है।