गाजियाबाद। प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक एवं विधायक अतुल गर्ग ने भाजपा नेता संजीव गुप्ता के भांजे आयुष गोयल के परिवार को सांत्वना दी। पिछले दिनों डेंगू से हुई राजनगर निवासी आयुष गोयल की मृत्यु के पश्चात उनके निवास पर शहर के लोगों का लगातार आना जारी है।
आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक एवं पूर्व मंत्री व विधायक अतुल गर्ग भी राकेश गोयल के निवास पर शोक प्रकट करने के लिए पहुंचे। यहां परिवार के लोगों से मिलकर उन्होंने इस असहनीय दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें साहस दिलाया। इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक मोंगा, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल मेहंदी वाले, पार्षद प्रवीण चौधरी, समरकूल के चेयरमैन संजीव गुप्ता, राजीव गुप्ता, अमन गोयल तथा परिवार के लोग उपस्थित रहे।