बहन के बारे में अशोभनीय बात करने की वजह से
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कविनगर थाना क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या का खुलासा एसएचओ योगेंद्र सिंह की टीम ने चंद घंटों के अंदर ही कर दिया। इस मर्डर के खुलासे के दौरान पुलिस ने कातिल विजय पंडि़त निवासी महरौली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान हत्याभियुक्त विजय शर्मा ने बताया कि उसके गांव रहने वाला राजकुमार न केवल उसके साथ मारपीट एवं गाली ग्लोंच करता रहता था बल्कि वह उसकी बहन के बारे में भी अशोभनीय बाते करता था। विजय पंडि़त ने बताया कि उसने कई बार राजकुमार को प्यार से समझाया था। लेकिन जब राजकुमार अपनी हरकतोंं से बाज नहीं आया तो उसने उसे मौत के घाट उतारकर उसके शव को डीएमई फ्लाईओवर के पास फेंक दिया। मर्डर के खुलासे के संदर्भ में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मृतक का शव कल मिला था। उसके बाद पुलिस ने मृतक राजकुमार के परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके उसकी हत्या की गुत्थी सुलझाने के प्रयास शुरू कर दिये थे।