नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। विजयनगर वासियों को जल्द ही ५० बेड का संयुक्त अस्पताल मिल जाएगा जहां मरीजों को डॉक्टरी परामर्श से लेकर भर्ती होने तक की सुविधा उपलब्ध होगी। विजयनगर वासियों को इलाज के लिए फिर शहरी क्षेत्र में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सालों की मशक्कत के बाद विजयनगर के डूंडाहेड़ा में ५० बेड के अस्पताल के लिए जमीन उपलब्ध हो पाई थी। जमीन मिलते ही उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने अस्पताल निर्माण का काम शुरू कर दिया था। बता दें कि काफी समय से विजयनगर के लोग सरकारी अस्पताल की मांग कर रहे थे। विजयनगर में एक हेल्थ पोस्ट थी, लेकिन लाखों की आबादी के बीच यह हेल्थ पोस्ट नाकाफी थी जिसकी वजह से लोगों को इलाज के लिए जस्सीपुरा मोड़ स्थित जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने को मजबूर होना पड़ता था या फिर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ता था। स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर शासन ने डूंडाहेड़ा में ५० बेड के अस्पताल को मंजूरी दे दी, लेकिन जमीन की समस्या के चलते कई साल मामला अधर में अटका रहा। जनप्रतिनिधियों के प्रयास से डूंडाहेड़ा में जमीन उपलब्ध हुई इसके उपरांत २७ दिसंबर २१ से अस्पताल निर्माण का काम शुरू हो गया। इस योजना की लागत १९ करोड़ ७० लाख रुपए रखी थी जिसमें से अब तक शासन स्तर से ९ करोड़ ७९ लाख रुपए जारी हो चुके हैं जो योजना पर निर्माण एजेंसी खर्च कर चुकी है।
वर्तमान में यह योजना ६० फीसदी पूरी हो चुकी है, बाकी का काम तेजी से चल रहा है। इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य २६ जून २०२३ तक रखा गया है। ५० बेड के इस अस्पताल में आवास भी होंगे जिनमें डॉक्टरों, पैरामेडिकल व अन्य स्टाफ के रहने की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही ओपीडी के अलावा मरीजों को भर्ती करने की भी सुविधा दी जाएगी। अस्पताल शुरू होने के बाद विजयनगर के लोगों को इलाज के लिए शहरी क्षेत्र में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्थानीय लोग बेसब्री से इस अस्पताल के बनने का इंतजार कर रहे हैं।