प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। एक शिकायत के आधार पर विजयनगर जोन में नगर निगम ने अपनी जमीन की फिर से जांच शुरू कर दी है। शिकायत में बताया गया कि इस एरिया में एक भूमाफिया ऐसा है जो नगर निगम के संपत्ति विभाग के ही कुछ कर्मचारियों से मिलकर पहले जमीन पर कब्जा करता है।
इसके बाद वह एक खास रणनीति के तहत निगम प्रशासन की ओर से नोटिस जारी कराता है, जिसके आधार पर वह कोर्ट में केस करता है और फिर वह तहसील विभाग के कुछ कर्मचारियों से मिलकर अपने पक्ष में रिपोर्ट लगवा लेता है। इस तरह से यह भूमाफिया अभी तक कई करोड़ रुपये की निगम की जमीन पर कब्जा कर चुका है।
कई वर्ष से यह खेल चल रहा है, जीडीए की इस भूमाफिया ने कई करोड़ रुपये की जमीन या तो बेच दी या उस पर कब्जा कर लिया गया। एक मेयर ने विजयनगर में नगर निगम की सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने का कार्य किया था। बाद में इस जमीन पर पौधारोपण किया गया, मगर जैसे ही इस मेयर का कार्यकाल समाप्त हुआ फिर से इस जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया।
आज स्थिति यह है कि मौके पर जहां कभी नगर निगम की जमीन होती थी, वहां अब पक्के मकान बने हैं। एक खास रणनीति के तहत नगर निगम के कुछ कर्मचारियों के बलबूते पर यह खेल चल रहा है। विजयनगर एरिया में अभी तक कई करोड़ रुपये की जमीन पर कब्जा हो चुका है, मगर अभी तक नगर निगम इस भूमाफियां पर कोई भी कार्रवाई नहंी करा पाया है।